UP Politics: कपिल सिब्बल के 'इंसाफ' के समर्थन में आए अखिलेश यादव, बोले- 'हुक्मरानों ने फैला दी है नाइंसाफी की स्याही...'
UP News: अखिलेश यादव ने लिखा कि जब हुक्मरानों ने नाइंसाफ़ी की स्याह स्याही फैला दी है तो अब ‘इंसाफ़ का सिपाही’ बनना बहुत ज़रूरी हो गया है. इंसाफ़ की इस मुहिम में कपिल सिब्बल हम आपके साथ हैं.
Kapil Sibal Insaf News: वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) द्वारा शुरू किए गए मंच ‘इंसाफ के सिपाही' के समर्थन में अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी उतर आए हैं. इसी के चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब हुक्मरानों ने नाइंसाफ़ी की स्याह स्याही फैला दी है तो अब ‘इंसाफ़ का सिपाही’ बनना बहुत ज़रूरी हो गया है. साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि इंसाफ़ की इस मुहिम में कपिल सिब्बल हम आपके साथ हैं.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वकील कपिल सिब्बल ने बीजेपी के कार्यकाल में देश में मौजूद अन्याय से लड़ने के लिए शनिवार को एक मंच की घोषणा की थी, जिसमें कपिल सिब्बल ने इस काम में गैर-भाजपाई और विपक्षी नेताओं समेत सभी से उनका सहयोग करने की अपील भी की थी. यही वजह है कि देश के बड़े नेताओं के साथ-साथ अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इस लड़ाई में उनका साथ देते हुए नजर आ रहै हैं.
शनिवार को कपिल सिब्बल ने अपने नए मंच की घोषणा की
राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह देश में अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए नया मंच इंसाफ शुरू कर रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं से इसका समर्थन करने का भी अनुरोध किया. साथ ही सिब्बल ने कहा कि वह अन्याय के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिए ‘इंसाफ’ मंच और ‘इंसाफ के सिपाही’ नामक वेबसाइट शुरू कर रहे है और इस पहल में वकील अग्रणी भूमिका निभाएंगे. कपिल सिब्बल की इस अपील के बाद देश के बड़े नेता भी उनके समर्थन में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-