UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकारों पर जनता की परेशानियां बढ़ाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि उन्हें जनता की तकलीफों की जरा भी परवाह नहीं है.
अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर जिलों से आए पार्टी कार्यकताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की खराब नीतियों की वजह से जनता की परेशानियों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन सरकार को इसकी रत्ती भर परवाह नहीं है.
बीजेपी सरकार की नीतियों को सारी समस्याओं की जड़ करार देते हुए उन्होंने कहा कि वह चकाचौंध की राजनीति से जनता को धोखा दे रही है और संविधान और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है लेकिन समाजवादी पार्टी एकजुट होकर पूरी ताकत से संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्षरत है.
इस रणनीति पर काम कर रही है बीजेपी
सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि बीजेपी सपा के नेतृत्व को बदनाम करने की रणनीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘सपा के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी की जा रही है और डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है. बीजेपी की चालाकियों से जनता को गुमराह होने से बचाना होगा.’’
अखिलेश यादव ने कहा कि अब जमीन पर चुनाव की लड़ाई लड़नी है. उनका कहना था कि सपा की स्वीकार्यता जनता में है. इसलिए संगठन को और चुस्त-दुरूस्त बनाना है और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के सीधे संपर्क में रहने और उनके सुख-दुःख में सहभागी बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जनता के बीच सपा की पिछली सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के काम में तेजी लाना होगा.
बता दें कि विपक्षी दलों के साथ सपा ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किया था.