UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'आम जनता महंगाई से त्रस्त, सरकार ने बिगाड़ा घरेलू बजट'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार का बाजार पर कोई नियंत्रण नहीं है. महंगाई कम करने को लेकर बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए बीजेपी (BJP) सरकार जिम्मेदार है. जब से बीजेपी सत्ता में आई है महंगाई आसमान छू रही है. आम जनता महंगाई से त्रस्त और परेशान है.
सपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी सरकार को गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की कोई चिंता नहीं है. डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है. खाने पीने की चीजों के अलावा दूध के दाम भी बढ़ गए. बसों का किराया बढ़ा दिया गया. पढ़ाई-लिखाई महंगी हो गयी है."
अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार का बाजार पर कोई नियंत्रण नहीं है. महंगाई कम करने को लेकर बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए. बीजेपी सरकार की पूंजीपरस्त और गलत नीतियों के कारण महंगाई नियंत्रण से बाहर चली गयी है. बीजेपी सरकार में उसके कुछ पूंजीपति मित्रों को छोड़कर बाकी जनता संकट के दौर से गुजर रही है."
मंहगाई पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा, "आम आदमी को सामान्य जीवन जीने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार में दाल, चावल, आटा, तेल और सब्जी सब कुछ महंगी हो गयी है. लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना मुष्किल हो गया है लेकिन सरकार जनसरोकारों से पूरी तरह से आंख बंद कर बैठी है."
सपा चीफ ने कहा, "बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. झूठे वादे कर सरकार में आयी बीजेपी न महंगाई रोक पायी, न बेरोजगारी कम कर पायी है. अन्याय, अत्याचार बढ़ गया है. बीजेपी सरकार में गरीब और मध्यम वर्ग बे-मौत मारा जा रहा है."
चंद्रशेखर आजाद पर हमले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में विपक्षी नेता सुरक्षित नहीं. यूपी में जंगलराज."