UP Politics: 'आज पिछड़ों का आरक्षण छीना, कल दलितों की बारी', अखिलेश यादव का बयान, बताया क्यों नहीं हो रहा चुनाव?
लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचे. यहां सपा कार्यालय में सपा प्रमुख ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के मुद्दे पर खुलकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का पिछड़ों के प्रति व्यवहार सौतेला रहा है.
बीजेपी पर ओबीसी आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा, "आज पिछड़ों का आरक्षण छीना है और कल दलितों की बारी हो सकती है. ओबीसी आरक्षण खत्म करके ओबीसी की आने वाली नस्लों को गुलाम बनाने की साजिश चल रही है. बीजेपी सरकार सुरक्षित नहीं है. पिछड़ो को हिस्सेदारी नहीं देती है. बीजेपी जब तक सरकार में है, इनके अधिकार सुरक्षित नहीं हैं."
चुनाव नहीं कराने की बताई वजह
अखिलेश यादव ने कहा, "पार्टी का पिछड़ा वर्ग संगठन जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा. हाल के चुनाव से सरकार डरी हुई है. बीजेपी समय-समय पर पिछड़ों का वोट चाहती है लेकिन सत्ता में उन्हें भागेदारी नहीं देना चाहती है. हाल के चुनाव से सरकार डरी हुई है. सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग समाप्त कर दिया है. बीजेपी केवल ओबीसी और दलितों को वोट लेती है, लेकिन भागेदारी की बात आने पर उन्हें भागेदारी नहीं देना चाहती है."
लखनऊ में सपा प्रमुख ने कहा, "यूपी और केंद्र में बनी सरकार पिछड़ों के वोटों से बनी हुई सरकार है. इन दोनों ही सरकारों में पिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है. कहीं न कहीं साजिश करके इस कागार पर पहुंचा दिया है कि रिजर्वेशन के लिए रिवोल्यूशन हो जाए. हमारा मानना है कि बीजेपी जबतक सरकार में है पिछलों के अधिकार सुरक्षित नहीं हैं. मैं दोबारा कह रहा हूं कि आज पिछड़ों का छीना है और कल दलितों का भी छीनेंगे." बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही विपक्षी बीजेपी पर ओबीसी आरक्षण छीनने का आरोप लगा रहा है.