UP Politics: वाराणसी में गंगा (Ganga) पार यूपी का पहला टेंट सिटी (Varanasi Tent City) बन चुका है. इस टेंट सिटी में पर्यटक फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं ले सकेंगे. टेंट सिटी में रहने के लिए पर्यटकों को आठ हजार रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक खर्च करना होगा. इसके लिए टेंट सिटी में अलग-अलग विला बनाए जा रहें हैं. वहीं टेंट सिटी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने टेंट सिटी पर बीजेपी सरकार को घेरा है. 


सपा प्रमुख ने टेंट सिटी को लेकर सोमवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "काशी की ‘टेंट सिटी’ का कूड़ा-कचरा, गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो. वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना जरूरी होता है. बीजेपी की राजनीति में गरीब पर नजर नहीं जाती."


UP MLC Election: यूपी में रोचक हुई एमएलसी चुनाव की जंग, BJP के बाद सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान


कैसे होगी बुकिंग
वहीं दूसरी ओर टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में बुकिंग करा सकतें हैं. इसके लिए tentcityvaranasi.com नाम से वेबसाइट भी लांच किया गया है. वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से लोग इस टेंट सिटी में ठहर सकेंगे. इसके लिए फिलहाल ऑनलाइन मोड में बुकिंग शुरू हो गई है. जल्द ही वाराणसी के रविदास घाट और नमो घाट पर भी इसके लिए काउंटर बनाए जाएंगे, जहां से पर्यटक टेंट सिटी में बुकिंग करा सकेंगे.


वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी का काम 10 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके लिए वीडीए अन्य विभागों के साथ मिलकर वहां सीवेज, पानी और बिजली के अलावा अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया है. बाकी टेंट सिटी को लगाने का काम दो निजी कम्पनियों के जरिए पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है. इसके बुकिंग का काम भी वही कंपनी करेंगी.