Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शनिवार को हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल नैमिषारण्य से पार्टी के दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का समापन हुआ. इस दौरान अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और नीतियों की जानकारी दी गयी. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन पर संबोधित किया है. 


अखिलेश यादव ने कहा, "नैमिष धाम हमारे आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, हमारी आपकी संस्कृति और परम्पराओं के लिए बहुत मान्यता वाला स्थान है. जो जानकारी यहां आपको मिली है, गांव में जनता तक जरूर ले जाएं. जमीन तक जानकारी ले जायेंगे तो समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं कर पाएगा. सबसे ज्यादा गर्मी वाले दिनों में हम सब अपना पसीना बहा रहे हैं, पंखे से कुछ हवा चल रही है. यहां 44 डिग्री सेल्सियस तापमान होगा, महसूस 46 हो रहा होगा. पास में 48 डिग्री होगा और बीजेपी की हालत उससे खराब हो गई होगी."


Sanjeev Jeeva Murder: जीवा हत्याकांड में CCTV से खुलासा, कैसरबाग बस अड्डे पर दिखा आरोपी विजय, रड़ार पर मददगार


इनका किया धन्यवाद
सपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी के लोग टिफिन खोलकर बैठ गए हैं. टिफिन जब दूसरे का खाओ तभी मजा आता है. उनके टिफिन से कैसे खाना खाना है इसकी तैयारी नैमिष में हम सब कर रहे हैं. जहां भी गए, ब्राह्मण समाज के पुजारियों का भी धन्यवाद देता हूं. सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर जाने की हमारे लिए बात हो रही है. हम पहले से सॉफ्ट हैं अब हार्ड होने की जरूरत है. ये सॉफ्ट वाला मामला नहीं चल सकता है. पिछले सभी चुनावों में आपने देखा कि कैसे बेईमानी की गई. चंदौली में कैसे परिणाम बदला गया, किन्नर समाज के रोष से उनके ही पक्ष में नतीजा आया."


उन्होंने कहा, "सॉफ्ट होगे तो मारे जाओगे. हार्ड होगे तो मार भगाएंगे. ट्रैफिक सीतापुर में ठीक चलता दिखा, लेकिन गौर करने पर पता चला सांड बड़े पैमाने में घूम रहे थे. बीजेपी के सांड ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे हैं. सांड से ना खेत सुरक्षित हैं और ना ही इंसान। कई किसान की जान जा चुकी है. पूरे प्रदेश में सांड की टक्कर से हर दिन कोई न कोई मारा जा रहा है. मीडिया के लोगों पर भरोसा मत करना, हालांकि ये कभी भी पलटी मार सकते हैं. जातीय जनगणना जबतक नहीं होगी, तब तक सबका विकास होना असम्भव हैं?"