UP Politics: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) का मंगलवार को दूसरा दिन है. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस दौरान कोरोना (Corona) काल, सरकार की योजनाओं और स्वास्थ्य व्यस्थ्या को लेकर योगी सरकार को घेरा. वहीं बिना नाम लिए ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) पर भी निशाना साधा है. 


अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि हमारी योजनाएं विश्व स्तर के हैं. यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है. डॉक्टरों ने इलाज से हाथ खड़े कर लिए हैं. अस्पताल में लापरवाही से लोगों की जान जा रही है. कन्नौज में अस्पताल में कुत्ते ही कुत्ते दिखे हैं. कोरोना के वक्त की दुर्दशा को भूला नहीं जा सकता है. अस्पतालों में दवाईयां और मशीनें नहीं है. सरकार बताए कितनी मशीनें खरीदी गई है. 


UP Monsoon Session: विधानसभा में योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बिना नाम लिए ब्रजेश पाठक पर यूं साधा निशाना


ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना
सपा प्रमुख ने कहा, "गरीब मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही है. लोगों को इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है. लगता है दिल्ली वाले मदद नहीं कर रहे हैं. झोला छाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. मरीज चारपाई पर जा रहे हैं. लोग बोल रहे हैं मंत्री अस्पतालों में जाते हैं और केवल छापा मारते हैं. केवल छापामार मंत्री बनोगे या कुछ काम भी करोगे. अस्पतालों में पानी भरा हुआ है. ये सरकार डबल इंजन का होने का दावा करती है. लेकिन मंत्रियों के पास कोई जवाब नहीं है."


उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम को बजट नहीं दिया जा रहा है. छापामार मंत्री के छापों का क्या असर हो रहा है. ये सरकारी अस्पतालों को बंद करने की साजिश है. सरकार के पास स्टाफ की कमी है. ये निजिकरण के कारण सरकारी संस्थान बंद करना चाहते हैं. सरकार निजिकरण का रास्ता अपना रही है. मरीज ठेले पर अस्पताल जा रहे हैं, एंबुलेंस कहा है. 


ये भी पढ़ें-


क्रिकेटर Suresh Raina के फूफा का हत्यारा गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा