(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: अखिलेश यादव ने केंद्र और योगी सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल, नोटबंदी से लेकर पुलिस भर्ती का किया जिक्र
Kanpur News: अखिलेश यादव ने महारैली के मंच से बीजेपी की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को पर जोरदार हमला किया है. उन्होंंने पुलिस में नई भर्ती और नोटबंदी को लेकर कई सवाल उठाए.
Akhilesh Yadav Visits Kanpur: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी रविवार (26 नवंबर) को कानपुर देहात पहुंचे. जहां उन्होंने संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली में शिरकत की. अखिलेश के आगमन पर हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें. तो वहीं जनता ने भी अखिलेश के इस महा रैली में शामिल होने की ठान ली थी. वहीं अखिलेश की महारैली में हजारों की संख्या में भीड़ शामिल हुई और मंच पर पहुंचकर अखिलेश ने जनता का अभिवादन किया. अखिलेश यादव मंच से केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार को घूरते हुए नजर आए. उन्होंने महारैली के दौरान कभी सांड की बात की तो कभी सरकार की. अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यों को जनता के बीच रखा. तो वहीं प्रदेश से लेकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कभी नोटबंदी पर चुटकी ली तो कभी पुलिस की कर प्रणाली पर सवाल उठाया.
अखिलेश ने मंच से उत्तर प्रदेश में पुलिस में हुई नई भर्ती का भी जिक्र किया. चार पैर वाली नई भर्ती को लेकर अखिलेश यादव सरकार को घेरते नजर आए. वहीं अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर डिफेंस कॉरिडोर न बनने पर भी तंज कसा और कहां कि ना तो डिफेंस कॉरिडोर बना न ही बम बने न मिसाइल बनी न ही कोई टैंकर बने अगर सरकार कुछ नहीं बना पाई तो कम से कम यह बीजेपी के लोग एक सुतली बम ही बना देते.
अखिलेश यादव ने कंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा
इतना ही नहीं कुछ साल पहले बहुचर्चित हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर भी अखिलेश ने सवाल खड़े किए. अखिलेश ने कहा कि जहां यूपी सरकार अपनी तरफ से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराध पर अंकुश लगाने की बात कर रही है. तो वहीं अगर 10 कैमरे भी खंगाल लिए जाते तो हाईवे पर विकास दुबे की गाड़ी कैसे पलटी थी इसका खुलासा हो जाता. हालांकि अखिलेश यादव ने विकास दुबे का नाम ना लेते हुए गाड़ी पलटने का जिक्र मंच से कर दिया और सरकार को आड़े हाथों लेने का काम किया.
वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को झूला झूलने वाले एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश ने सवाल किया. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनाया है, जिस पर सफर करते समय आपको झूला झूलने का भी मजा मिल जाएगा. एक समय था जब सरकार में मैगी के ऊपर बात उठी थी और अब हलाल मुद्दे पर बात हो रही है. अखिलेश ने कहा कि हमें तो ऐसा लग रहा है कि यह सरकार और अधिकारी पैसा वसूलने के लिए काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कहा- 'एक मासूम बच्चा भी...'
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply