UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि इनकी बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊबती जा रही है. अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि बीजेपी सरकार के राज में यूपी अव्यवस्था और अराजकता की भेंट चढ़ गया है. 


बीजेपी की बहुचर्चित योजनाओं की पोलपट्टी अब जनता के सामने खुलती जा रही है. बीजेपी की प्रशासनिक ढिलाई, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार से प्रदेश का राजनैतिक वातावरण प्रदूषित हो चला है. इनकी बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊब रही है.


गोरखपुर एम्स पर क्या बोले?
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ललितपुर में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी योजना का सही ढंग से कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है. अभी तक 14 गांवों में सामुदायिक शौचालय नहीं बन सके हैं जो बने भी हैं, उनमें बड़े पैमाने पर कमियां उजागर हुई हैं. स्वच्छ भारत के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं गोरखपुर में मरीजों को विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एम्स की स्थापना की गई. बीजेपी सरकार में यह अव्यवस्था का केन्द्र बन गया है.


UP Politics: मंत्री जयवीर सिंह का दावा- 2024 में BSP की तरह समाप्त हो जाएगी सपा


गोमती रिवरफ्रंट को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने एम्स के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई थी. बीजेपी सरकार में सरकारी स्कूलों की बर्बादी नजर आ रही है. परिषदीय स्कूलों में शौचालय और पीने के पानी के लिए बच्चे परेशान हैं. मिशन कायाकल्प के नाम पर करोड़ों रुपये फूंकने के बाद भी अव्यवस्था पर रोक नहीं है. सपा की सरकार ने गोमती नदी की सफाई कराकर शानदार रिवरफ्रंट बनाकर जनता को समर्पित किया था. 


उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में बीजेपी सरकार बनते ही राजनैतिक विद्वेषवश गोमती नदी के जल को मैला और गोमती रिवरफ्रंट को बर्बाद कर दिया गया. जबकि गोमती रिवरफ्रंट लखनऊ का ऑक्सीजन बैंक है. भाजपाई धोखाधड़ी के कारनामें एक-एक कर जनता के सामने आते जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को जल्द मिलेंगे टैबलेट, शिक्षा विभाग को भी 970 करोड़ का बजट हुआ मंजूर