UP Politics: अखिलेश यादव ने दबाई BJP की कमजोर नस, आपसी खटपट पर पूछ लिया ये सवाल
Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव के बाद भाजपा में मची खींचतान को लेकर निशाना साधा और कहा कि जो रार और तकरार मची हुई थी वो खत्म हो गई या ढका जा रहा है.
![UP Politics: अखिलेश यादव ने दबाई BJP की कमजोर नस, आपसी खटपट पर पूछ लिया ये सवाल samajwadi party chief Akhilesh Yadav targets BJP over internal rift UP Politics: अखिलेश यादव ने दबाई BJP की कमजोर नस, आपसी खटपट पर पूछ लिया ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/11371bf771e64ac88ddb1f99cf699dea1723518311280899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इस बीत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी के अंदरुनी घमासान को लेकर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष ने सवाल किया क्या जो अंदरखाने में खटपट चल रही थी वो खत्म हो गई है या फिर उस मामले को दबा दिया गया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव के बाद भाजपा में मची खींचतान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि जो पार्टी के अंदर रार और तकरार मची हुई थी. तो वो खत्म हो गई है या फिर उसे ऊपरी मुस्कान से ढकने की कोशिश की जा रही है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी और कहा कि '…और आपसी ‘खटपट’ का क्या… अंदरूनी बात दब गयी या दबा दी गयी… ख़त्म हुई रार-तकरार या झूठी मुस्कानों से ढकी है दरार… कई हैं सवाल???'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं अयोध्या रेप कांड और फिर उसके बाद अब कन्नौज रेप मामले ने सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दोनों ही मामलों में मुख्य आरोपी का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन सामने आया है जिसके बाद भाजपा सपा पर हमलावर हैं और जमकर निशाना साध रही है.
बीजेपी इन मुद्दों को लेकर सपा नेताओं पर गुंडई करने का आरोप लगाकर घेर रही हैं. सपा को इसका नुक़सान उपचुनाव में उठाना पड़ सकता है. ऐसे में सपा अध्यक्ष ने इन मुद्दों से अलग हटकर एक बार बीजेपी की फूट के मामले को हवा देने की कोशिश की है.
दरअसल चुनाव के बाद से यूपी बीजेपी में ज़बरदस्त सिर फटोव्वल देखने को मिला था. सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुलकर आमने-सामने दिखाई दे रहे थे. मामला इतना बढ़ गया था केंद्रीय नेतृत्व को पूरे विवाद में दखल देना पड़ा, जिसके बाद कहीं जाकर ये मामला शांत हो पाया. हालांकि यूपी में अब सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भले ही एकसाथ मंचों पर दिखाई देने लगे हों लेकिन माना जा रहा है कि मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)