'BJP का कोई भी नेता और कार्यकर्ता गुंडागर्दी करे और प्रशासन...', योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव
Kanpur News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचे थे. इस दौरान वह राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधते नजर आए. इश दौरान वह सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति पर हमला करते दिखाई दिए.
!['BJP का कोई भी नेता और कार्यकर्ता गुंडागर्दी करे और प्रशासन...', योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav targets CM Yogi Adityanath government in Kanpur UP News ANN 'BJP का कोई भी नेता और कार्यकर्ता गुंडागर्दी करे और प्रशासन...', योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/b5f1b73f5162071ff90adae2dd55acf41695118421798367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचे, जगहां उन्होंने राज्य की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार जुबानी हमला किया. यहां उन्होंने दवा व्यापारी अमोल दीप भाटिया के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी की जीरो टॉलरेंस नीति पर हमला किया.
उन्होंने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस का मतलब है की पुलिस देखती रहेगी. बीजेपी का कोई नेता या फिर कार्यकर्ता किसी की भी जान ले सकता है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 'बीजेपी का कोई भी नेता और कार्यकर्ता गुंडागर्दी करे और प्रशासन इस पर आंखें बंद कर ले, क्या ये जीरो टॉलरेंस है.'दरअसल बीते दिनों बीजेपी पार्षद के पति ने रोडरेज मामले में दवा कारोबारी की बेहरमी से पिटाई की थी.
दवा कारोबारी के परिवार से मिले अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए कानपुर पहुंचे थे. पार्टी से जुड़े कई कार्यकमों में शामिल होने के बाद अखिलेश दवा कारोबारी अमोलदीप सिंह भाटिया के परिवार से मुलाकात की, इसके साथ ही चकेरी के मृतक किसान बाबू सिंह के परिवार से मुलाकात की. बाबू सिंह ने बीते 09 सितंबर को ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी. बता दें कि बीजेपी नेता प्रियरंजन आसू दिवाकर ने धोखे से मृतक किसान की 6 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी.
कारोबारी के परिवार के लिए मांगी सुरक्षा
अखिलेश यादव ने कहा कि 'दवा कारोबारी का परिवार जहां भी इलाज कराना चाहता है सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उनके इलाज का पूरा पैसा दे. इसके साथ ही साथ परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करे, क्योंकि जिनसे इनका विवाद हुआ है वो मामूली बीजेपी के नेता नहीं बल्कि बीजेपी के बड़े नेता का उन्हें संरक्षण प्राप्त है. उसका जिस तरह से सरेंडर कराया गया वो मंशा सरकार की ही होगी. परिवार को सुरक्षा हर स्थिति में मिलनी चाहिए ताकि उनका व्यापार कारोबार चल सके.'
बुजडोजर कार्यवाही पर उठाए सवाल
पूर्व सीएम ने किसान बाबू सिंह आत्महत्या के मामले मे कहा कि 'सोचो कैसा काला कानून आ गया है. सरकार को नहीं दिख रहा है कि किसान को एक चेक दिया, फिर किसान से वापस ले लिया और उसे फाड़ दिया. किसान का करोड़ों रुपया डूब गया. इस मामले में उन्हें रजिस्ट्री कैंसिल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी में हमने देखा है कि किसी छोटे मामले में बुजडोजर भेज दिया जाता है, अब क्या सरकार का बुलडोजर का डीजल खत्म हो गया हो या खराब हो गया है.
उनका कहना है कि सरकार सिर्फ इसलिए अभी तक कार्यवाही नहीं कर रही क्योंकि किसान को धोखा देने वाला एक बीजेपी नेता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय बीजेपी सबसे बड़ी भूमाफिया बन गई है. सरकार को कानपुर के दोनों मामले में परिवार को न्याय के साथ और उन्हें सुरक्षा दे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)