UP News: उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप है. वहीं इस प्रचंड गर्मी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पौधारोपण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"अगर भाजपा सरकार ने फाइलों की जगह जमीन में पेड़ लगाए होते तो शायद भीषण गर्मी से जनता का कुछ बचाव हो सकता था. पता करना पड़ेगा कि जहाँ से पेड़ की सप्लाई हुई, भाजपा ने क्या वहाँ से भी चुनावी चंदा लिया है. भाजपा का नारा है: जहाँ धंधा, वहाँ चंदा."






वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पौधारोपण का एक आँकड़ा भी शेयर किया है. जिसके अनुसार यूपी में योगी सरकार ने साल 2017 में 5.72 करोड़, साल 2018 में 11.77 करोड़, साल 2019 में 22.60 करोड़, साल 2020 में 25.87 करोड़, साल 2021 में 30.53 करोड़ और साल 2022 में 35.49 करोड़ पेड़ लगे हैं.


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से बुरा हाल है, हालांकि मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है. प्री मॉनसून की बारिश की 22 जून से संभावना है. यूपी में 25 मार्च से ही गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 जून के बीच मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश में दस्तक दे देगा, जिसके बाद कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद है. 


वहीं प्रचंड गर्मी को देखते हुए यूपी के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि इस समय हमें शहरों के पास तालाबों और आर्द्रभूमि को पुनर्जीवित करने की जरूरत है. इस समय यूपी के कई जिलो में लू की वजह से मौत का आकंड़ा भी बढ़ा है और शहरी क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.


बकरीद के दिन विवादित जमीन पर नमाज पढ़ने पर एक्शन, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज