UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने पूरे कैबिनेट के साथियों के साथ गुरुवार को फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) देख रहे हैं. लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हो रही है, जहां सभी ने इस फिल्म को देख रहे हैं. अब इसपर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा है.
क्या किया ट्वीट?
अखिलेश यादव ने इसपर ट्वीट कर लिखा, "ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती." इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है कि सीएम योगी के साथ पूरी कैबिनेट फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे. वहीं फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा हो सकती है.
पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माई गई इस फिल्म को सीएम योगी समेत सभी मंत्री लोक भवन ऑडिटोरियम में देख रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है. ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पृथ्वीराज चौहान की है कहानी
बता दें कि रिलीज से पहले 'सम्राट पृथ्वीराज' को झटका लगा है. ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है. फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाएगी, जिन्होंने मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.
ये भी पढ़ें-