Akhilesh Yadav on Football Match: उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फुटबॉल मैच को लेकर तंज कसा है. सदन में बोलते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि, "हमारे नेता सदन टीवी के सामने बैठकर अकेले कुछ देख रहे थे, लेकिन नेता सदन का मैंने दूसरा खेल भी देखा है. मैं नेता सदन को बताना चाहता हूं कि फुटबॉल का मैच अकेले नहीं देखा जाता, फुटबॉल का मैच अक्सर लोग ज्यादातर लोग एक ग्रुप में बैठकर देखते हैं. जिस टीम को वह सपोर्ट करते हैं वह उस टीम की ड्रेस पहनकर बैठते हैं. मुझे नहीं पता नेता सदन किस टीम को सपोर्ट कर रहे थे, उस दिन तो नहीं पूछ पाया मैं क्योंकि पूछ भी नहीं सकता था. क्योंकि उस समय रात थी लेकिन मैं यकीन से कह सकता हूं कि नेता सदन मैच खत्म होने से पहले सो गए होंगे."


इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैंने बजट देखा तो मुझे दुःख हुआ कि नाले की बात नहीं है. बताइए नेता सदन अब तक अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए. ज्यादातर बजट वो आये जिसमे गोरखपुर मेट्रो के लिए बजट था. कम से कम गोरखपुर में तो नेता सदन मेट्रो चलवा देते. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ वालों में तालमेल में कुछ गड़बड़ है. जो दिल्ली वाला कहेंगे वो लखनऊ वाले नहीं करेंगे, अगर लखनऊ वाले कुछ लेकर जाएँगे तो दिल्ली वाले नहीं करेंगे.



जातीय जनगणना पर योगी सरकार को घेरा


सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश के हर घर में 24 घंटे बिजली का वादा था, लेकिन बनाएंगे 1 यूनिट नहीं. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने जातीय जनगणना पर भी योगी सरकार को घेरा, पूर्व सीएम ने कहा कि अगर जातीय जनगणना हो जाएगी तो उससे क्या दिक्कत है आपको? हम समाजवादी लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो.
 


अखिलेश यादव को भाषण के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने टोका, सपा प्रमुख बोले- 'मंत्री बनने के लिए उधर चले गए'