Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्वीट चर्चा में बने हुए हैं. सपा प्रमुख ने रविवार देर रात एक और ट्वीट किया है. इस सपा संरक्षक के अंतिम संस्कार के बाद ये उनका तीसरा ट्वीट है. इस ट्वीट में उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की है. 


अखिलेश यादव ने रविवार को किए अपने ट्वीट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में वो सैफई में बड़े-बुजुर्गों के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें किसी व्यक्ति का वे अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद दूसरी तस्वीर में एक वृद्ध व्यक्ति मुलायम सिंह यादव के तस्वीर के सामने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं तीसरी तस्वीर में अखिलेश यादव कई लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ कुछ सरदार भी दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए 'सैफई' लिखा है. 



ये दो तस्वीरें भी की थी शेयर
इससे पहले शनिवार को भी अखिलेश यादव ने दो तस्वीरें ट्वीट की थी. ये नेताजी के अंतिम संस्कार के बाद उनका दूसरा ट्वीट था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में दो तस्वीरें शेयर की थीं. एक तस्वीर में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की चिता की राख इकट्ठा करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस तस्वीर में उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और परिवार के कई लोग भी दिखाई दे रहे थे. तब भी उन्होंने अपने ट्वीट में इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए सैफई लिखा था. 



वहीं दूसरी तस्वीर में सपा प्रमुख अपने पिता की चिता की राख उठाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस तस्वीर में उनके बेटे भी पीछे खड़े दिखाई दे रहे थे. जबकि एक व्यक्ति अखिलेश यादव की उठाई हुई राख को थाली में ले रहा था. इसके अलावा तस्वीर में अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी दिखाई दे रहे थे. उनके साथ कई और लोग भी तस्वीर में वहां मौजूद दिख रहे थे. 


दरअसल, अखिलेश यादव ने नेताजी के अंतिम संस्कार के बाद पहले ट्वीट में सीधे तौर पर अपने पिता को याद किया था. जबकि दूसरा ट्वीट उन्होंने पिता की चिता उठाते हुए परिवार के साथ किया था. अब इस तीसरे ट्वीट में वो अपने समर्थकों के साथ दिख रहे हैं.


Mulayam Singh Yadav: अखिलेश यादव का भावुक कर देने वाला ट्वीट, दो तस्वीरें भी की शेयर