Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) के निधन के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्वीट काफी चर्चा में हैं. नेताजी के अंतिम संस्कार के बाद से काफी कम ट्वीट किए हैं. इस दौरान वे अपने ट्वीट में अपने पिता और सैफई को ही याद करते दिख रहे हैं. अगर उनमें हरिद्वार वाले ट्वीट को छोड़ दिया जाए, तो तीनों ही ट्वीट में सपा प्रमुख ने एक ही संदेश के साथ अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं. 


दरअसल, मंगलवार को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की है. पहले तस्वीर में सपा प्रमुख अपने चाचा राम गोपाल यादव के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे कुछ लोगों के साथ बैठकर गुफ्तगू करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं, जबकि बीच में एक बच्चा बैठा हुआ है. वो मोबाइल लेते हुए दिखाई दे रहे है. 


अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई तीसरी तस्वीर में सपा प्रमुख और राम गोपाल यादव कुछ सरदार लोगों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में एक वृद्ध कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. जबकि चौथी तस्वीर में भी सपा प्रमुख और राम गोपाल यादव साथ तमाम लोग बैठे हुए हैं. इनके बीच में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी नजर आ रहे हैं. 



इस ट्वीट की हुई थी काफी चर्चा
हालांकि इससे पहले अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को नेताजी की चिता के साथ एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, "आज पहली बार लगा, बिन सूरज के उगा सवेरा." तब उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की थी. इसके बाद नेताजी की चिता की राख इकट्ठा करते हुए भी उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की. जिसमें सपा प्रमुख परिवार के लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं. 


नेताजी को श्रद्धांजलि देने शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे सैफई, नन्हें बच्चों के साथ नजर आए अखिलेश यादव