Opposition Meeting: 'INDIA' की बैठक के बाद अखिलेश यादव ने शेयर की ये खास तस्वीर, बेंगलुरु में फिर दोहराई अपनी मांग
UP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विपक्षी दलों की बैठक के बाद कृष्णा पटेल के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की है. इस दौरान उन्होंने फिर से अपनी पुरानी मांगों को दोहराया है.
![Opposition Meeting: 'INDIA' की बैठक के बाद अखिलेश यादव ने शेयर की ये खास तस्वीर, बेंगलुरु में फिर दोहराई अपनी मांग Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Video with Mamata Banerjee after INDIA meeting in Bengaluru Opposition Meeting: 'INDIA' की बैठक के बाद अखिलेश यादव ने शेयर की ये खास तस्वीर, बेंगलुरु में फिर दोहराई अपनी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/c4e0f4f1ef497bbe69eead15a665ce5a1689732394587369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बेंगलुरु (Bengaluru) में विपक्षी दलों की बैठक का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय इतिहास आज के दिन को देशभक्ति और सकारात्मक राजनीति के 'बेंगलुरु आंदोलन' के दिन के रूप में याद रखेगा.
अखिलेश यादव ने 26 विपक्षी दलों की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबला करने वाले विपक्षी गठबंधन को ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’’ नाम दिया गया. सपा प्रमुख ने एक ट्वीट करके कहा, ''भारतीय इतिहास आज के दिन को देशभक्ति और सकारात्मक राजनीति के बेंगलुरु आंदोलन के दिन के रूप में याद रखेगा.''
शेयर किया ये वीडियो
सपा प्रमुख ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में संवाददाताओं से बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया. इसमें उन्होंने कहा, 'देश के दो तिहाई लोग बीजेपी के खिलाफ हैं और इस बार सभी बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हैं.' उन्होंने ने ममता बनर्जी और सपा गठबंधन की सहयोगी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) की नेता कृष्णा पटेल के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की. इस फोटो में वरिष्ठ सपा नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा भी यादव के साथ खड़े हैं.
बेंगलुरु में आयोजित बैठक में 26 विपक्षी दलों ने जातिवार जनगणना कराने की मांग की और कहा कि वे 'अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत और हिंसा' के साथ-साथ 'महिलाओं, दलितों आदिवासियों और कश्मीरी पंडितों के खिलाफ बढ़ते अपराधों' के खात्मे के लिए एक साथ आए हैं. सपा जातिवार जनगणना की मांग अक्सर उठाती रही है. पार्टी ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये जारी अपने घोषणापत्र में सत्ता में आने पर जातिवार जनगणना कराने का वादा किया था.
अखिलेश यादव के साथ बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में सपा नेता रामगोपाल यादव भी शामिल हुए. इसकी तस्वीरें भी अखिलेश यादव ने शेयर की. इसके अलावा आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी इसमें शामिल हुए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)