UP News: चंदौली (Chandauli) में गैंगस्टर कन्हैया यादव (Kanhaiya Yadav) की बेटी की हत्या के बाद राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. इस घटना के बाद से ही यूपी पुलिस (UP Police) की कार्रवाई पर विपक्ष ने जोरदार हमला किया. अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को 'इंसाफ यात्रा' के दौरान चंदौली के दौरे पर रहेंगे. यहां वे पीड़ित परिवार से भी मुलाकात करेंगे. 


वाराणसी का किया दौरा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को 'इंसाफ यात्रा' के दौरान चंदौली जाएंगे. चंदौली में सपा प्रमुख मनराजपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. उनके यहां करीब दो बजे पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने कानून व्यवस्था तंज कसते हुए कहा कि थाने अब अराजकता का केंद्र बन चुके हैं. पूर्व सीएम ने चंदौली की घटना पर पुलिस पर तीखा हमला बोला. सपा प्रमुख पहले भी यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरते रहे हैं.


Champwat Bypolls: चंपावत उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नामांकन, 31 मई को होगी वोटिंग


क्या है मामला
बता दें कि बीते दिनों यूपी के चंदौली में पुलिस गैंगस्टर कन्हैया यादव के पकड़े उसके घर गई थी. जहां उसकी बेटी के साथ मारपीट का आरोपी पुलिस पर लगा. इस दौरान गैंगस्टर की एक बेटी की मौत भी हो गई थी. वहीं जिसके लेकर अखिलेश यादव ने सरकार और यूपी पुलिस को निशाने पर लिया था. वहीं विपक्ष के ओर से आम आमदी पार्टी ने भी इस मामले पर सरकार को घेरा था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपने चंदौली दौरे के दौरान अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Noida News: सांसद के कार्यक्रम में फटा बम, बाल-बाल बचे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला