UP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी और सपा में नाराजगी की खबरें सामने आई हैं. इसी बीच इस पूरे विवाद पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कई बयान दिए, वहीं अब अखिलेश यादव के तेवर नरम होते हुए दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस और सपा के बीच कथित मतभेद पर फिर से बयान दिया है.


समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस और सपा के बीच कथित मतभेद पर कहा-"कोई मतभेद नहीं है, उनके(कांग्रेस) सोचने का तरीका कुछ और है और हमारे सोचने का कुछ और है. हम कहेंगे कि हरिद्वार में हमारी पार्टी का सांसद रहा, हम यहां पर संगठन बनाएंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे. क्या इससे किसी की नाराजगी हो सकती है?"


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एमपी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पर धोखेबाज का आरोप लगाया था. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि- "हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था. हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा. इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें."


इस मामले ने तूल जब पकड़ा था जब एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस विवाद पर अखिलेश-वखिलेश वाला बयान दिया. वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने उन्हें छुटभैया नेता बता दिया था, हालांकि बाद में रामगोपाल यादव ने उन्हें अपना दोस्त कहा. सपा नेता रामोगपाल ने कहा था कि कमलनाथ मेरे अच्छे दोस्त हैं और उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहुंगा.


UP News: सीतापुर जेल पहुंचे आजम खान को पहले दिन खाने में क्या मिला? पुरानी बैरक में बिताई रात