ByElection 2024: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को आये नतीजों में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने 10 सीट और बीजेपी ने दो सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई. इस जीत पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है. 


अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'उपचुनाव में ‘इंडिया एलायंस’ की शानदार जीत देश के नये नज़रिये और नये जन जागरण की जीत है. युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, कारोबारियों और महंगाई व पेपर लीक से त्रस्त परिवारवालों ने भाजपा को बुरी तरह नकार दिया है. एक बार फिर से समझदार मतदाताओं को बधाई.'


Uttarakhand: BJP कार्यसमिति की बैठक में होंगे कई दिग्गज शामिल, उपचुनाव की हार पर होगा मंथन


उत्तराखंड की दोनों सीट हारी बीजेपी
इस उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने दो सीट भाजपा शासित उत्तराखंड में और दो हिमाचल प्रदेश में हासिल की. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सभी चार सीट जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट जीती और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.


हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की, जबकि बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की. इन सीट के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बदरीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मंत्री एवं विधायक भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5,224 मतों से हराया. 


वहीं, मंगलौर सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के मामूली अंतर से हराया. बता दें कि अब इस हार के बाद पार्टी समीक्षा हो रही है.