Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में हर राजनीतिक पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है. बीजेपी (BJP) ने एक ओर मिशन मोड में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Akhilesh Yadav) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी अपनी तैयारियों को तेज कर रहे हैं. अब सपा प्रमुख के साथ उनका परिवार भी एकजुट नजर आ रहा है. शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ परिवार के कई और सदस्यों का अखिलेश यादव को पूरा साथ मिल रहा है. 


मैनपुरी उपचुनाव में रिकार्ड जीत ने सपा के लिए 'बूस्टर डोज' का काम किया है. जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव का अखिलेश यादव को पूरा साथ मिल रहा है. जिसके बाद वे बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव लगातार लखनऊ से बाहर कई जिलों का दौरा करते नजर आए हैं. इसके अलावा वे जिलों में सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहे हैं. इस काम में चाचा शिवपाल का सपा प्रमुख को पूरा सहयोग मिल रहा है. 



Bageshwar Dham: विवादों के बीच बागेश्वर धाम सरकार की बढ़ी लोकप्रियता, अब संगम नगरी में सजेगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार


एक्टिव हुए अक्षय यादव
वहीं मैनपुरी से सांसद बनीं डिंपल यादव भी क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आई हैं. डिंपल यादव जीत के बाद कार्यकर्ताओं के कई कार्यक्रम में शामिल होती रही हैं. वहीं अब सपा प्रमुख को राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव का भी साथ मिलता दिख रहा है. बीते चुनाव में अक्षय यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. इस बार संभावना जताई जा रही है कि वे फिर से यहीं से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. 


इसकी तैयारी में अक्षय यादव अभी से पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे लगातार फिरोजाबाद में कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. इसके अलावा सपा नेता क्षेत्र के कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं. बीते दिनों के उनके दौरों पर गौर करें तो सपा नेता फिरोजाबाद में जनसंपर्क करते नजर आए हैं.