UP News: समाजवादी पार्टी ने आज शुक्रवार (26 जुलाई) को संविधान मान स्तंम की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मनाया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बोला. वहीं सपा मुखिया ने सपा के बागी विधायकों को लेकर भी फाइनल फैसला सुना दिया है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए वह विधान सभा अध्यक्ष को पत्र लिखेंगे. हालांकि क्रॉस वोटिंग इनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म करने का आधार नहीं बनेगी, लेकिन सपा लोकसभा चुनाव के दौरान इन विधायकों की पार्टी के खिलाफ की गतिविधियों को आधार बना सकती है.
मॉनसून ऑफर को विंटर ऑफर तक चलाना होगा
वहीं अपना दल (के) की अध्यक्ष और विधायक पल्लवी पटेल की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां जाकर क्या मिलेगा? वह पीडीए परिवार की हैं और वह पल्लवी पटेल की सदस्यता खत्म करने को नहीं कहेंगे. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि मॉनसून ऑफर को विंटर आफर तक चलाना होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में वाई-फाई के दो पासवर्ड हैं, आप खेल देखिए दिल्ली के वाई-फाई के पासवर्ड का.
सपा के इन विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग
बता दें कि राज्यसभा चुनाव चुनाव से पहले सपा के सात विधायकों ने खुल कर बीजेपी के पक्ष में क्रासवोटिंग की. इन विधायकों में सपा के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय, गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह, कालपी के विधायक विनोद चतुर्वेदी, चायल से विधायक पूजा पाल, जलालाबाद से विधायक राकेश पांडेय और बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य थे. वहीं अमेठी से विधायक महाराजी देवी भी मतदान में गैर-हाजिर रहीं थी, इससे साफ हुआ था कि उन्होंने भी बीजेपी की ही मदद की थी.
आगरा में पुलिसकर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू, पुलिस कार्यालय के साथ अब थानों में लगी मशीन