अखिलेश यादव का खुला पत्र, बोले- 'जान के बदले एग्जाम, नहीं चलेगा'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेईई और नीट परीक्षा को लेकर खुला पत्र लिखा है. अखिलेश ने सवाल किया है कि अगर किसी छात्र को संक्रमण हो गया तो उसकी कीमत क्या सरकार चुकाएगी.
![अखिलेश यादव का खुला पत्र, बोले- 'जान के बदले एग्जाम, नहीं चलेगा' samajwadi party chief akhilesh yadav wrote open letter against neet jee exams अखिलेश यादव का खुला पत्र, बोले- 'जान के बदले एग्जाम, नहीं चलेगा'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27200341/badayu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भाजपा की ओर से यह तर्कहीन बात फैलाई जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से जारी खुले पत्र में कहा गया है कि, ''भाजपा की तरफ से ये हास्यास्पद और तर्कहीन बात फैलाई जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते?''
सपा की तरफ से जारी खुले पत्र में एक नारा भी लिखा गया है, आइये मिलकर कहें, ''जान के बदले एग्जाम' नहीं चलेगा-नहीं चलेगा!!'' पत्र में कहा गया कि भाजपाई सत्ता के मद में ये भी भूल गए कि लोग मजबूरी में निकल रहे हैं और जो लोग घर पर रहकर बचाव करना भी चाहते हैं, सरकार परीक्षा के नाम पर उन्हें बाहर निकलने पर बाध्य कर रही है.
अखिलेश यादव ने पत्र में कहा कि, ''ऐसे में अगर किसी परीक्षार्थी, उनके संग आए अभिभावक या घर लौटने के बाद उनके संपर्क में आए घर के बुजुर्गों को संक्रमण हो गया तो उसकी कीमत क्या ये सरकार चुकाएगी?'' उन्होंने कहा कि, ''भाजपा ये समझ चुकी है कि बेरोजगारी से जूझ रहा युवा कोरोना, बाढ़ और अर्थव्यवस्था की बदइंतजामी से त्रस्त गरीब, निम्न और मध्य वर्ग अब कभी उसको वोट नहीं देगा, इसीलिए वो युवाओं और अभिभावकों के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है. भाजपा को सिर्फ वोट देने वालों से मतलब है.''
गौरतलब है कि, नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं को टालने की मांग छात्रों का एक वर्ग कर रहा है, जिसका विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दल समर्थन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
नोएडा में 24 घंटे के भीतर पांच लोगों ने की आत्महत्या, जानें- पुलिस ने क्या कहा
NEET-JEE परीक्षा: शिक्षाविद प्रो सीबी शर्मा ने दी ये राय, पढ़ें पूरा इंटरव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)