UP Board Paper Leak News Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बोर्ड की परीक्षा में फिर पेपर लीक (Paper Leak) मामला सामने आया है. इस बार बुधवार को दूसरी पाली में दो बजे से होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा (English Paper) का पेपर लीक हो गया. जिसकी वजह से 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.


कहां लीक हुआ पेपर
दरअसल, बुधवार को जानकारी मिली की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा जिसका कोड संख्या 316 EH सीरीज का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पेपर सबसे पहले देवरिया और बलिया क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद इस सीरीज का पेपर जिन-जिन जिलों में जाना था उन जिलों में परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं. बाकी अन्य जनपदों में परीक्षा होगी. पेपर निरस्त होने की सूचना से को लेकर तमाम मायूस हो गए.


क्या किया ट्वीट
वहीं इस खबर के सामने आते ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "यूपी बीजेपी सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम बीजेपी सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. बीजेपी सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे."




क्या बोले छात्र
छात्रों का कहना था कि आज अंग्रेजी का पेपर था जो निरस्त कर दिया है. अगले पेपर में जानकारी मिलेगी, कब डेट आएगी यह पता नहीं है. टीचर ने नहीं बताया कि क्या हुआ है. हम लोग तैयारी कर कर आए थे. टीचर ने हमें बताया कि पेपर निरस्त कर दिया है. हम लोग तैयारी कर कर आए थे पेपर नहीं हुआ है. अभी स्कूल वालों ने मना कर दिया है कि पेपर बाद में होगा. बच्चों को पेपर दिलाने आए लोगों का कहना था कि इस तरह से बच्चों का करियर खराब होगा.


क्या बोले अधिकारी
अलीगढ़ के डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रयागराज द्वारा अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है. उन्होंने किसी जनपद में अंग्रेजी विषय प्रश्नपत्र के लीक की आशंका व्यक्त की है. उसी के दृष्टिगत जनपद अलीगढ़ की परीक्षा सांय पाली में जो होनी थी वह निरस्त कर दी गई है.


ये भी पढ़ें-


UP Board Paper Leak: अंग्रेजी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF कर सकती है जांच


UP Board Paper Leak: इन 24 जिलों में रद्द हुई 12वीं क्लास की अंग्रेजी की परीक्षा, सरकार ने बताई यह वजह