UP Politics: बहू डिंपल और उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली BJP नेता को शिवपाल यादव की चेतावनी, जानिए क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी अभद्र टिप्पणी करने वाली बीजेपी नेता को चेतावनी दी है.
UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच ट्विटर (Twitter) पर शुरू हुई जुबानी जंग अब और तेज हो गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और मैनपुरी (Mainpuri) से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी अदिति पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप बीजेपी (BJP) नेता ऋचा राजपूत (Richa Rajpoot) पर लगा था. अब इस मामले में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
शिवपाल सिंह ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाभारत के युद्ध की भाषा में चेतावनी देते हुए कहा, "हम 99 बार तक देख रहे हैं, 99 पार हुआ उसके बाद नहीं बर्दाश्त करेंगे. बीजेपी राजनीति में स्वस्थ्य परंपराओं को खत्म कर रही है." इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, "पहले सरकार ने ढिलाई दी, जिसकी वजह से चुनाव लेट हुआ. अब कोर्ट के फैसले का इंतजार है."
भूपेंद्र चौधरी ने दिया जवाब
सपा के दिग्गज नेता ने कहा, "बीजेपी महिला नेता पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए." इससे पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "ऋचा राजपूत पर भी कानून विवेचना कर रहा है और उसी के तहत कार्रवाई होगी. जो भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए वो होगी. हालांकि अखिलेश यादव को अराजकता से बचना चाहिए. हम लगातार कानून के राज और विधि सम्मत कार्रवाई पर यकीन करते हैं."
भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "अखिलेश यादव परिवार वाद से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, आगे कुछ भी कर लें जनता साथ नहीं आएगी." बता दें कि सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अखिलेश यादव सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. वहीं बीजेपी नेता ऋचा राजपूत पर डिंपल यादव और बेटी अदिति के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.