UP Politics: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच का तनाव सुर्खियों में बना हुआ है, जिस पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी लगातार तंज कस रही है. इस बीच सपा ने सीएम योगी को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा ने कहा कि अगले कुछ महीनों में सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी चली जाएगी. सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ केशव मौर्य ने खेल कर दिया है.


समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीजेपी को लेकर निशाना साधा और कहा- 'अपने घर पर नेताओं से मिल मिल कर केशव मौर्या ने सीएम योगी के खिलाफ अंदर ही अंदर खेल कर दिया है. संभवतः अगले कुछ महीनों में सीएम योगी की कुर्सी चली जायेगी. लगातार केशव मौर्या अपने नेतृत्व में गुट तैयार कर रहे जो प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सीएम योगी के खिलाफ बोल रहा और प्रदेश अध्यक्ष और सीएम के खिलाफ इस बगावत को केशव मौर्या धार और ताकत दे रहे.


भूपेंद्र चौधरी और सीएम योगी दोनों ही केशव मौर्या के राडार पर हैं और दोनों के खिलाफ खुलकर केशव खेल रहे.' 



हार के बाद बीजेपी में उठापटक
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी में जबरदस्त उठापटक मची हुई है. कई नेता खुलकर सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं पिछले दिनों लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केशव मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया, जिसके बाद प्रदेश की सियासत और गरमा गई है. लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों को सिलसिला देखने को मिल रहा है. कई नेताओं ने केशव मौर्य के बयान का समर्थन भी किया है. 


वहीं बीजेपी में मची कलह पर समाजवादी पार्टी दूर से मजे ले रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को मानसून ऑफर देते हुए सौ विधायक लाकर सरकार बनाने की बात कह दी है. उन्होंने कहा कि अगर केशव मौर्य सौ विधायक लाते हैं तो सरकार बना सकते हैं सपा उन्हें बाहर से समर्थन देने को तैयार है. 


यूपी BJP में कलह के बीच प्रयागराज में अहम बैठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे शामिल