UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बीते लंबे वक्त से जुबानी जंग तेज होते जा रही है. अब समाजवादी पार्टी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. सपा के इस दावे पर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. सपा ने ये दावा समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के अधिकारिक पेज से किया गया है. 


सपा ने ट्वीट कर लिखा, "योगी जी केशव प्रसाद मौर्य आजकल विधायकों, पूर्व विधायकों को जमा करने में जुटे हैं, इसमें उनका साथ आपके मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री भी दे रहे हैं. कुछ दिन पूर्व केशव मौर्य ने बदलते मौसम का ट्वीट भी किया था. लगता है केशव ने 100 से ज्यादा विधायक इकट्ठा कर लिए हैं, मौसम परिवर्तन होने वाला है?"


सपा ने आगे लिखा, "100 विधायक का जुगाड केशव प्रसाद मौर्य कर रहे हैं? 100 विधायक का जुगाड ब्रजेश पाठक कर रहे हैं? 200 ये और राजभर मिलाकर ये लोग कुछ मौसम बदलाव का प्रयास करें? क्योंकि आजकल राजभर जी भी पाठक जी के बड़े करीबी हैं. उधर संजय निषाद और आशीष पटेल भी छटपटा रहे, मौसम बदलने वाला है क्या?"



UP Politics: चाचा शिवपाल को रास नहीं आई किसानों के लिए योगी सरकार की ये पहल, कहा- 'फरमान... नाकाफी है श्रीमान'


सपा प्रमुख का बयान
हालांकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई बार ऑफर दिया था. तब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद का ऑफर देते हुए कहा, "सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे न बना पायेंगे, बयानों से लगता है, बौखलाए/खिसियाए ही नहीं मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं. गुंडागर्दी, बूथ कब्जा कर नहीं पाओगे, जनता ने सपा की साइकिल को खारिज कर दिया है."


इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था, "अगर केशव प्रसाद मौर्य 100 से ज्यादा विधायक लेकर आए तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी. केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं."