Lucknow News: लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में एक महिला द्वारा खुद को आग लगाए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि जैसे ही उस महिला ने खुद के शरीर में आग लगाई, तुरंत वहां मौजूद लोग आग बुझाने के लिए दौड़ आए. आग बुझाने के बाद महिला को सिविल अस्पताल भेजा गया है. इस महिला के साथ उसका बच्चा भी था हालांकि बच्चे को उस महिला ने आग लगाने से पहले किनारे रख दिया था. इस घटना को लेकर सपा नेता ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. 


इस मामले में लखनऊ सेंट्रल डीसीपी रवीना त्यागी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि थाना गौतम पल्ली इलाके में विक्रमादित्य मार्ग 19 bd चौराहे के पास एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. महिला की उम्र 30 साल के आसपास है. ये महिला थाना पुरवा जनपद उन्नाव की रहने वाली है. 


महिला को अस्पताल में भर्ती कराया
डीसीपी ने कहा- उन्नाव की रहने वाली महिला ने आज लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में आत्महत्या का प्रयास किया है. महिला के साथ एक बच्चा भी था, जिसे उसने पहले एक तरफ बिठा दिया और फिर खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला को जलता देख आसपास के लोग आ गए और उन्होंने उसे बचा लिया. महिला को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज हो रहा है. इस मामले में पारिवारिक विवाद का होना सामने आ रहा है. पुलिस का आगे की कार्रवाई कर रही है. 


सीएम आवास के सामने लगाई आग- सपा
वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता आईपी सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए बड़ा दावा किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास पर उन्नाव की एक दलित महिला अंजलि ने पेट्रोल डालकर स्वयं आत्महत्या के लिए आग लगा ली वह बुरी तरह से झुलस गयी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती.


Watch: हल्का धक्का लगने पर भड़की फतेहपुर DM, जड़ दिया थप्पड़, कहा- महिला खड़ी है और तू...?