UP Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर बड़ा एलान किया है. उनके इस एलान से यह संकेत मिल रहे हैं कि वह अब बिना कांग्रेस के भी अलायंस को तैयार हैं. इस संदर्भ में सपा नेता राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के साथ एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो पोस्ट कर उन्होंने लिखा है- राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! रालोद नेता जयंत चौधरी ने भी इस संदर्भ में पोस्ट किया.
रालोद चीफ ने लिखा- राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!
सपा और कांग्रेस के बीच अब भी स्थिति क्लियर नहीं!
हालांकि सपा प्रमुख के इस सोशल मीडिया पोस्ट से यह संकेत मिल रहे हैं कि अभी तक कांग्रेस के साथ सपा की बातचीत क्लियर नहीं हुई है. इस महीने सीट शेयरिंग पर सपा और कांग्रेस के बीच 2 दौर की बैठक हो चुकी है.
सपा ने कांग्रेस से उन सीटों और कैंडिडेट्स की लिस्ट मांगी है जहां वह चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं. कांग्रेस ने कथित तौर पर सपा को कम से कम 28सीटों की लिस्ट सौंपी है. इसमें वो सीटें शामिल हैं जिस पर साल 2009 के आम चुनाव में जीत दर्ज की थीं.कांग्रेस ने यूपी में साल 2009 के चुनाव में 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी उन सीटों पर भी दांव खेलने की कोशिश में है, जिन क्षेत्रों के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजर रही है.
कांग्रेस की यूपी इकाई के नेता अजय राय पहले ही कह चुके हैं कि अगर बात नहीं बनी तो पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.