यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच हुए चुनावी गठबंधन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बड़ा हमला बोला है. एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि कांग्रेस के आलाकमान और बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी में पूरी कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी की शरण में चली गई है और 17 सीटों पर उसने समझौता कर लिया है. उन्होंने कहा है कि इससे यह बात साफ हो गई है कि यूपी में कांग्रेस का अब कोई जनाधार नहीं बचा है.
मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पास कोई संगठन नहीं बचा है. कांग्रेस प्रदेश में सबसे कमजोर राजनीतिक पार्टी है. एआईएमआईएम प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अगर यह लगता है कि यूपी में मुसलमान सपा और कांग्रेस गठबंधन को एक मुश्त वोट देगा तो यह उनकी गलतफहमी होगी. उन्होंने कहा है कि मुसलमान ना ही बेवकूफ है और ना ही इन दलों का गुलाम है. मोहम्मद फरहान ने कहा है कि मुसलमान खुद ही यह तय कर करेगा कि उसे क्या करना है. उन्होंने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को पीछे ढकेलने और राजनीति से दूर करने का काम किया है.
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर राष्ट्रीय महासचिव रहे सलीम शेरवानी के साथ धोखा और फरेब करने का आरोप भी लगाया है. मोहम्मद फरहान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में इसका भी प्रतिशोध लिया जाएगा. मोहम्मद फरहान ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के साथ भी जो कुछ हो रहा है उसका भी लोकसभा चुनाव में मुसलमान हिसाब मांगेगा. उन्होंने सपा और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा है कि मुसलमानों के भरोसे उनकी नैया कतई पार नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मुसलमान अब बेवकूफ नहीं बनेगा और समाजवादी पार्टी व कांग्रेस में वह ताकत नहीं है कि वह भारतीय जनता पार्टी को हरा सके.