UP Lok Saha Election Result 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस की जीत से गदगद हैं अखिलेश यादव, सामने आई पहली प्रतिक्रिया
UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में सपा की साइकिल दौड़ लगा दी है. सपा-कांग्रेस अलायंस की जीत के बाद अखिलेश यादव ने एक्स पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने जनता को धन्यवाद किया है.
UP Lok Sabha Election Results 2024: यूपी में 80 सीटों पर काउंटिंग जारी है, तो वहीं बहुत सारे सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नतीजों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि यूपी में साइकिल ने दौड़ लगा दी है और बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. यूपी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर के चुनावी रण में थी. सपा और कांग्रेस को इसका फायदा भी हुआ और यूपी की 80 सीटों में से 40 से उपर सीटों सपा की जीत तय है. हालांकि यूपी में बीजेपी 80 सीटों को लेकर दावा कर रही थी.
लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने कमाल कर दिया है. यूपी में साइकिल दौड़ने से सपा चीफ अखिलेश यादव काफी खुश हैं. उन्होंने इसका जिक्र एक्स पर पोस्ट कर बताया है. आइए जानते हैं सपा मुखिया ने एक्स पर क्या लिखा है.
जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 4, 2024
उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है।
ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है। उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं। ये बँटवारे की… pic.twitter.com/8dSqbGGcc1
अखिलेश यादव ने क्या लिखा?
अखिलेश यादव ने लिखा, ''जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम! उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगाई है. ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है. उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं. ये बंटवारे की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है. ये INDIA गठबंधन और PDA की एकता की जीत है.''
यूपी में सपा का शानदार प्रदर्शन
यूपी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अखिलेश यादव ने जनता का धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये जीत इंडिया गठबंधन की है और पीडीए की है. चुनाव में यादव परिवार के पांच सदस्य चुनावी मैदान में थे. अखिलेश यादव खुद कन्नौज सीट का कमान संभाल रहे थे. इस सीट पर उनको 642292 वोट मिले हैं, जबकि उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से रण में थीं. उनको 598526 वोट मिले हैं.
यूपी इंडिया गठबंधन 44 सीटों के साथ आगे
मैनपुरी से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने बीजेपी के जयवीर सिंह को 221639 वोटों से हरा दिया है. वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट पर 170922 वोटों से आगे चल रहे हैं. यूपी की 80 सीटों पर सपा 37 सीटों पर आगे है. तो वहीं इंडिया गठबंधन को 44 सीटों के साथ आगे है.
ये भी पढ़ें: यूपी में जयंत चौधरी की RLD का क्या रहा रिजल्ट, जानें बागपत-बिजनौर में किसकी हुई जीत