Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव के लिए किडनी देने को तैयार सपा के तीन पार्षद, अब गोंडा के सपा ने भी लिखी चिट्ठी
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तीन पार्षदों ने पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के लिए अपनी किडनी देने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए अखिलेश यादव को पत्र लिखा है.
Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बीते कई दिनों से हालत नाजुक बताई जा रही है. वे गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज अस्पताल के आईसीयू (ICU) में चल रहा है. उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देश भर में दुआओं का सिलसिला जारी है. ऐसे में यूपी के बरेली से तीन सपा पार्षदों ने नेताजी के लिए किडनी देने की बात कही है.
दरअसल, बरेली से तीन सपा पार्षदों ने अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है. इसके अलावा उन्होंने मेदांता अस्पताल के निदेशक को भी पत्र लिखा है. सपा के तीन पार्षद गौरव सक्सेना, शमीम अहमद और रईस मिया नेताजी की तबीयत खराब होने की वजह से काफी परेशान हैं. यही वजह है कि इन तीनों पार्षदों ने मुलायम सिंह यादव को अपनी किडनी देने का फैसला किया है. जिसके बाद तीनों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर को किडनी देने के लिए पत्र लिखा है.
दिया ये बयान
पत्र लिखने वालों में बरेली के वार्ड संख्या 49 से पार्षद गौरव सक्सेना, वार्ड 52 से पार्षद शमीम अहमद और हजियापुर पार्षद रईस मियां अब्बासी हैं. उन्होंने कहा है कि वह वर्षों से सपा से जुड़े हैं. नेताजी के लिए किडनी देना गर्व की बात है. नेताजी गरीबों और दलितों की आवाज को हमेशा से उठाते रहे हैं. पार्षद गौरव सक्सेना का कहना है कि वह काफी दुखी है. नेताजी की तबीयत ज्यादा खराब है और वो जीवन रक्षक दवाओं पर चल रहे हैं. वहीं पार्षदों ने नेताजी के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया. इसके अलावा मुस्लिम पार्षदों ने मस्जिद में दुआ की.
वही गोंडा के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव उर्फ पिंटू ने भी मुलायम सिंह यादव को अपनी किडनी दान करने के लिए अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. पत्र में जिला अध्यक्ष ने लिखा है, "सादर अनुरोध करता हूं कि मैं अपनी किडनी नेताजी को डोनेट करना चाहता हूं. हमें इजाजत देने की कृपा करें. मैं अपनी किडनी नेताजी को देकर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करूंगा. मेरी प्रार्थना को स्वीकार करने की कृपा करें."
ये भी पढ़ें-