UP Election 2022: कैराना में पहुंची समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा, कार्यकर्ताओं को दिलाया जीत का संकल्प
UP Election: पिछले करीब 13 महीने पहले कैराना के संत कबीर नगर से शुरू की गई दो प्रचारकों द्वारा साइकिल यात्रा कैराना विधानसभा पहुंची. इस मौके पर सपा प्रचारकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
UP Election 2022: पिछले करीब 13 महीने पहले कैराना के संत कबीर नगर से शुरू की गई दो प्रचारकों द्वारा साइकिल यात्रा कैराना विधानसभा पहुंची. सपा कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल यात्रा लेकर पहुंचे सपा प्रचारकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. दरअसल, संत कबीर नगर निवासी सपा के प्रचारक रणविजय सिंह व अरविंद सिंह द्वारा 13 महीने पहले साइकिल यात्रा शुरू की गई थी. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले साइकिल यात्रा प्रत्येक जनपद में पहुंचकर प्रत्येक विधानसभा का फीडबैक लेकर प्रदेश अध्यक्ष को दिया जाना है. ऐसे में बुधवार को सपा की साइकिल यात्रा कैराना लेकर पहुंचे दोनों प्रचारक का सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष चौधरी कलीम हसन व जिला सचिव दानिश व नगराध्यक्ष दीनू अल्वी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
सपा के प्रचारक रणविजय सिंह ने कही ये बात
सपा के प्रचारक रणविजय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा करीब 13 महीने पहले साइकिल यात्रा शुरू की गई थी. अभी तक 70 जिलों में साइकिल यात्रा निकाली जा चुकी है और प्रत्येक विधानसभा के प्रत्याशी की फीडबैक ली गई है. अभी सहारनपुर मेरठ बागपत व बुलंदशहर जनपद बाकी है. उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी की सरकार बनने जा रही है और कैराना विधानसभा से चौधरी नाहिद हसन भारी वोटों से जीतने जा रहें हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी हित में कार्य करने के साथ ही सपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम कानपुर में दिखा, बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो