Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में साल 2024 के नवंबर महीने में हुई हिंसा के पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा. यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल सपा चीफ अखिलेश यादव का किया वादा भी पूरा करेगा.
संभल में हिंसा के बाद कन्नौज सांसद और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वादा किया था कि पीड़ितों को सपा, आर्थिक सहयोग करेगी. यह प्रतिनिधि मंडल पीड़ितों को सपा की ओर से आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराएगा. हिंसा में 4 युवकों की मौत हुई थी. सपा का दावा है कि सभी युवक पुलिसिया कार्रवाई में मारे गए थे.
सपा प्रमुख ने नवंबर के अंत में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी. अखिलेश ने योगी सरकार से भी मांग की थी कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे. इस दौरान चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी.
क्या बोले सपा जिलाध्यक्ष?
बता दें सपा के प्रतिनिधिमंडल में माता प्रसाद पांडेय के अलावा कैराना से सांसद इकरा हसन समेत कुल 15 नेता भी हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और 4 विधायक भी होंगे.
संभल में सपा जिला अध्यक्ष अली असगर ने बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल पहले भी यहां आने वाला था. लेकिन, तब प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी. अब हमने 30 दिसंबर को संभल आने का फैसला किया. हम हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे.उन्होंने आगे कहा कि हमारे इस प्रतिनिधिमंडल में दो नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हैं. जिसमें एक विधानसभा और दूसरे विधान परिषद के हैं.