UP News: नोएडा की लुक्सर जेल में बंद प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है. सपा प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के तीन सांसद हैं, जिसमें  फतेहपुर से सांसद नरेश उत्तम पटेल, मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मालिक,अंबेडकरनगर से सांसद लालजी वर्मा हैं. सपा सांसदों की मांग है कि उन्हें लुक्सर जेल जाने दिया जाए, जहां वो जेल में बंद किसानों से मुलाकात करेंगे और उनको जेल से छोड़ने के लिए आवाज़ उठाएंगे. हालांकि फिलहाल पुलिस ने उन्हें DND पर रोक दिया है.


समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस द्वारा कहा गया कि वो DM की इजाजत लेकर लुक्सर जेल जाएं, लेकिन डेलिगेशन का कहना है कि MP होने के नाते यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है कि वो जेल जा सकें. फिलहाल डेलिगेशन एसपी ऑफिस नोएडा जा रहा है, आगे की रणनीति बना कर जेल जाएंगे. DND पर जाम ना लगे इसलिए उनसे पुलिस द्वारा वापस जाने की अपील की गई थी जिसे उन्होंने मान लिया है.


सपा सांसदों का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि जेल में किसानों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, कई किसानों के साथ मारपीट हुई है. ठंड में उन्हें कंबल तक नहीं दिया जा रहा, उनकी पीढ़ा सुनने और समाधान करने के लिए हम जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत के बाद कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद  गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 27 किसानों को रिहा कर दिया था, लेकिन अभी भी कुछ प्रदर्शनकारी किसान जेल में बंद हैं. किसानों को हिरासत में लेने की वजह पुलिस ने किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन और शांति व्यवस्था बनाए रखने का उद्देश्य बताया था.


(आईएएनएस इनपुट के साथ)


UP Politics: 'मुगल काल की तरह काम कर रही मोदी सरकार' किसान नेता नरेश टिकैत ने केंद्र पर बोला हमला