UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ. इससे पहले ही सियासी पारा चढ़ गया है और आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गए है. सपा ने सरकार पर फेरबदल करने का आरोप लगाया है. सपा ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और यादव बीएलओ और सुपरवाइजर को हटाने का आरोप लगाया है.


दरअसल, समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है. सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र  में मुस्लिम और यादव बीएलओ और सुपरवाइजर को हटाकर गैर यादव गैर मुस्लिम तैनात किया जाने की शिकायत की है. सपा ने हटाए गए निर्वाचन कर्मियों की लिस्ट भी सौंपी है.


सपा ने सौंपा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन


समाजवादी पार्टी ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी की शिकायत की है. साथ हा सपा ने इसकी जांच की मांग की है. सपा ने इससे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. 


सपा ने अपने ज्ञापन में क्या कहा?


सपा ने अपने ज्ञापन में कहा, ''उपचुनाव से पहले जातीय और धर्म के आधार पर बी०एल०ओ० और सुपरवाइजर का बदला जाना अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने पर प्रश्नचिन्ह लगाया जाना है. समाजवादी पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच कराई जाय, दोषी अधिकारी कर्मचारी दण्डित किये जाय और जांच रिपोर्ट तथा कृत कार्यवाही से पार्टी को अवगत कराया जाये.''


उपचुनाव से पहले क्यों हटाए गए मुस्लिम-यादव बीएलओ?


सपा ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव से पहले बिना किसी उचित कारणों से कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और सुपरवाइजरों को क्यों उनके पद से हटाया गया है. सपा ने आगे कहा कि जो यादव और मुस्लिम समुदाय के अधिकारी और सुपरवाइज़र हैं उनको बिना किसी उचित कारण के उनके पदों से हटाया जा रहा है. ये तबि किया जा रहा है जब यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 


ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश को बांटकर हिंदुओं का अलग...', बीजेपी विधायक ने अमित अग्रवाल की बड़ी मांग