UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर मचे बवाल के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने बड़ी मांग रख दी है. सपा ने मीरापुर विधानसभा सीट के 52 बूथों पर री-पोलिंग कराने की मांग की है. सपा ने आरोप लगाया कि इन बूथों पर वोटिंग के दौरान मतदाताओं को डराने-धमकाने और वोट देने से रोकने की कोशिश की गई. इसके काश ही सपा ने कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मीरापुर के 52 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग की है. उन्होंने इन सभी बूथों का नंबर बताते हुए ककरौली पुलिस थाने के एसएचओ राजीव शर्मा को जेल भेजने की मांग की और कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की माँग की. सपा ने चिट्ठी में कई और पुलिसवालों के नाम का भी जिक्र किया है.
सपा ने चुनाव आयोग से की मांग
सपा ने लिखा कि ककरौली में थानाध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा सभी मर्यादाओं को तोड़ते हुए महिला मतदाताओं पर रिवॉल्वर तानकर और गोली मारने धमकी देकर वोटिंग से रोकने का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस अधिकारी ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए लोकतंत्र को शर्मसार किया और लोगों को वोट नहीं डालने दिया.
सपा ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों के द्वारा मुस्लिम बाहुल्य गांवों में रात को ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात घर-घर जाकर धमकी दी और बैरीकेटिंग लगाकर वोटरो को बाहर जाने से रोका. पुलिस ने महिला मतदाताओं की पर्चियां फाड़कर फेंक दी और उन पर लाठीचार्ज किया. सपा ने लिखा कि पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं के पहचान पत्र रख लिए और तस्वीर मैच नहीं होने का आरोप लगाकर उन्हें वापस गाँव भेज दिया.
सपा ने कहा कि इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को गिरफ़्तार कर जेल भेजने की माँग की इसके साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, कस्बा इंचार्ज वीरेन्द्र, पुलिस थानाध्यक्ष कुतुबशेर एचएन सिंह, इंस्पेक्टर महावीर चौहान, महिला थाना प्रभारी संगीता चौहान, एसआई अनिल कुमार तोमर, पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कसाना, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और बुलंदशहर के पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की माँग की.