Moradabad में सपा ने किया डैमेज कंट्रोल? इस फैसले की हर ओर हो रही चर्चा, दूर होगी एसटी हसन की नाराजगी?
Moradabad लोकसभा सीट पर सपा ने Ruchi Veera को टिकट दिया है. सपा ने ST Hasan को कैंडिडेट बनाए जाने के बाद उनका टिकट काट दिया था.
![Moradabad में सपा ने किया डैमेज कंट्रोल? इस फैसले की हर ओर हो रही चर्चा, दूर होगी एसटी हसन की नाराजगी? Samajwadi Party did damage control on Moradabad Lok Sabha seat ruchi veera vs st hasan akhilesh yadav Moradabad में सपा ने किया डैमेज कंट्रोल? इस फैसले की हर ओर हो रही चर्चा, दूर होगी एसटी हसन की नाराजगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/116ebcf45796efaa618c69bec7b3d5421712109622577899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मुरादाबादन निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की ओर से इस बार रुचि वीरा उम्मीदवार हैं. पार्टी ने इससे पहले एसटी हसन ने नामांकन किया था. हालांकि बाद में उनका नामांकन रद्द हो गया था. अब रुचि वीरा का कई जगहों पर विरोध हो रहा है. मतदाता और पार्टी के नेता रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं.
अब सपा ने इस मुद्दे पर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. बुधवार को एक चिट्ठी सामने आई. इसके जरिए संदेश दिया जा रहा है कि पार्टी तो फिर से एसटी हसन को ही प्रत्याशी बना चुकी थी लेकिन फॉर्म बी देर से पहुंचा ऐसे में एसटी हसन का नामांकन रद्द हो गया.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव हस्ताक्षरित चिट्ठी में इस बात का जिक्र है कि एसटी हसन को सिंबल दिया जाए. यह चिट्ठी ऐसे वक्त में वायरल हुई है जब रुचि वीरा का कई इलाकों में जमकर विरोध हो रहा है.
मगर हम उनका अपमान नहीं झेल सकते...
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार रुचि वीरा मुस्लिम बाहुल्य इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंची, तो उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कांग्रेस पार्षद सद्दाम हुसैन एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “रुचि वीरा जी, आप मुरादाबाद में गठबंधन की प्रत्यासी बन कर आई हो, अच्छी बात है. मगर डॉ एसटी हसन साहब, सैय्यद हैं, वो हमारे नवी के परिवार से तालुक्क रखते हैं. मैं आपको बता दूं, हम सब लोग सय्यदों के गुलाम हैं, हम सय्यदों की इज्जत करते हैं और उनके लिए हम अपनी गर्दन कटा देंगे, अपने आप को तबाह कर देंगे, शहीद कर देंगे, मगर हम उनका अपमान नही झेल सकते."
सपा नेता एसटी हसन ने भी प्रचार करने से इनकार कर दिया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा ने डैमेज कंट्रोल करने का जो तरीका अपनाया वह कितना कारगर साबित होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)