Samajwadi Party On Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच समाजवादी पार्टी को प्रतापगढ़ स्थित कुंडा के विधायक और जनतस्तता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का बयान पसंद नहीं आया है. इस पर सपा ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी कहा था कि आखिर किस नियम के तहत राजा भैया को बोलने की अनुमति दी गई.
सपा प्रवक्ता अमीक जमेई ने कहा कि आपकी विधानसभा मे प्रदेश मे मुसलमान आपको टूट कर चाहता है पर आपने मुसलमानों की 500 साल संभल मस्जिद की बेइज़्ज़ती, 5 निर्दोष बच्चों की मौत आपके लिए कितना मायने रखती है अपने साफ किया है, क्या कोई आपके किल पर दावा ठोक सकता है? कैसे लगेगा आपको? क्या मुसलमानों ने जगन्नाथ बौद्ध मठ, गिरनार जैन मंदिर या गौमटगिरी जैन स्थान पर कब्जा किया?
अमीक जमेई ने कहा कि बहराइच में क्या आपके साथी BJP विधायक ने दंगों के जिम्मेदार आपके मुताबिक सनातनी पर FIR नहीं कराई? हमने कब आपकी मंदिरो पर चढ़ उस पर हरा रंग फहरा कर उसकी अजमत को चोट पहुंचाई? बहराइच में करोड़ों की संपत्ति जली, किसका पोस्टर लगा? किससे वसूली की गई? आपके चेहरे पर दबाव था आपके चेहरे रमक़ और रौशनी नहीं थी आज !
राजा भैया ने क्या कहा था?
दरअसल, विधानसभा सत्र के पहले दिन राजा भैया ने कहा कि बहराइच में नौजवान राम गोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या पर विपक्ष ने कुछ नहीं बोला. संभल के मुद्दे पर राजा भैया ने कहा था कि सर्वे का आदेश अदालत ने दिया था. अगर अदालत कोई आदेश जारी करती है तो मैं नहीं समझता कि किसी हिंदू या सनातनी को आपत्ति होगी. हमने किसी के धर्मस्थल तोड़कर अपने धर्मस्थल नहीं बनाए.