Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) की संशोधित लिस्ट जारी कर दी है, जिसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की टीम में ठाकुर और ब्राह्मण नेताओं को भी जगह मिली है. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जारी लिस्ट में क्षत्रिय और ब्राह्मण वर्ग को कम तवज्जों दी गई थी, जिसके बाद इन वर्ग के नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने ठाकुर और ब्राह्मण नेताओं का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संशोधन किया और संशोधित लिस्ट जारी की. 


समाजवादी पार्टी ने पुरानी लिस्ट को संशोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विनय तिवारी (Vinay Tiwari) और ओम प्रकाश सिंह ठाकुर (Om Prakash Singh Thakur) को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इसके अलावा अरविंद सिंह गोप (Arvind Singh Gope) को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव की जगह मिली है. वहीं चौथा नाम नीरज सक्सेना (Neeraj Saxena) का है, जिन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. कुल मिलाकर अगर बात करें तो चार नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जोड़ा गया है.


तीसरी बार जारी की संशोधित लिस्ट
इसके अलावा राम गोविंद चौधरी जो पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे, उन्हें अब राष्ट्रीय सचिव का स्थान मिला है. यह तीसरी बार है जब समाजवादी पार्टी ने अपनी संशोधित लिस्ट जारी की है. इसी के साथ पहले 19 राष्ट्रीय सचिव थे जिसमें 5 राष्ट्रीय सचिव जुड़ने के बाद यह संख्या अब 24 हो गई हैं. इस प्रकार संशोधित राष्ट्रीय कार्यकारिणी लिस्ट में कुल 67 सदस्य हैं.


बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी लिस्ट में ओबीसी नेताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.  इन ओबीसी नेताओं में से स्वामी प्रसाद मौर्य, रवि प्रकाश वर्मा, शिवपाल यादव, बलराम यादव, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर विशम्भर प्रसाद निषाद, हरेंद्र मलिक, नीरज चौधरी को  राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. जबकि कुल 34 नेता ओबीसी वर्ग के हैं. इसके अलावा 5 ब्राह्मण नेताओं को कार्यकारिणी में जगह दी गई है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा खुलासा, बताया- राजनीति में आगे क्या है उनका प्लान?