UP Politics: होली (Holi) के ठीक पहले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के सरकार के फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सोमवार को 'सेल्फी विद सिलेंडर' (Selfie with Cylinder) अभियान शुरू किया. इस अभियान को पार्टी आगे बढ़ाएगी. इतना ही नहीं जब मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी पहुंचेंगी तो सपा की महिला नेता उनके सामने इस मुद्दे को उठाएंगी. सपा नेताओं का कहना है कि यूपीए की सरकार में जब सिलेंडर के दाम बढ़े तो थे तब स्मृति ईरानी ने इसे मुद्दा बनाया था और धरने पर बैठ गई थीं, लेकिन जब बीजेपी की सरकार में गैस सिलेंडर के दाम उससे कहीं ज्यादा बढ़ चुके हैं तो स्मृति ईरानी का कुछ पता नहीं है. 


सपा के अभियान के तहत महिला विधायक, महिला नेता, कार्यकर्ता सिलेंडर के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं और #सेल्फी विद सिलेंडर हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई नेताओं ने अपनी पोस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया है. उनकी वह फोटो भी लगाई जिनमें स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर धरने पर बैठी हुई थीं. 


सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक चलेगा अभियान
सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि फिलहाल ये अभियान ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर शुरू किया गया है. लेकिन आगे चलकर सड़कों पर भी इसे लेकर धरना प्रदर्शन होगा. पूजा शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने 2022 के चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का ऐलान किया था. इसमें एक सिलेंडर होली और एक दिवाली पर दिया जाना था. भाजपा सरकार बनने के बाद यह दूसरी होली है लेकिन अभी तक एक बार भी सिलेंडर नहीं दिया गया. सपा नेता व प्रवक्ता जूही सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी का पता नहीं, उज्जवला गैस कनेक्शन के तहत जो सिलेंडर बांटे गए थे वह भी लोगों के घरों में खाली पड़े क्योंकि सिलेंडर इतना महंगा है लोग फिर से लकड़ी का इस्तेमाल कर चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है. जूही सिंह ने बताया की समाजवादी पार्टी की महिला नेता आने वाले दिनों में अमेठी में वहां की सांसद स्मृति ईरानी के आने पर उनसे मुलाकात करके भी इस मुद्दे को उठाएंगी.


ये भी पढ़ें -


Baghpat News: उधार पैसे वापस मांगना पड़ा महंगा! बीजेपी नेता के चाचा की ईंट मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार