भारत में हिन्दुओं की आबादी घटने वाली रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
देश में Hindu और Muslim की आबादी को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. EAC PM द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में हिन्दुओं की आबादी कम हो गई है.
EAC PM Report On Hindu Population: समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की उस रिपोर्ट पर पहली प्रतिक्रिया दी है जिसमें दावा किया गया है कि 1950 से साल 2015 के दौरान भारत में हिन्दुओं की आबादी 7.8 फीसदी कम हुई है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि जनता बीजेपी से दस सालों का हिसाब पूछ रही है, वो बीजेपी बताने को तैयार नहीं है. बीजेपी अपना चुनाव प्रचार हिंदू मुसल्मि पर शुरू करती है और अब आबादी की एंट्री हो गई है.
उन्होंने कहा कि समाजावादी पार्टी समझती है कि हिंदुस्तान में जितनी भी जनगणना हुई है, उनके आंकड़ो को देखा जाएगा तो बीजेपी के सलाहकार मंडली, बीजेपी नेताओँ के दावे फर्जी निकलेंगे. बीजेपी मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता किसान, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वोट डालने जा रही है.
देश में घट गए 8% हिन्दू, BJP बोली- हम 5, हमारे 25.... ऐसा न हो कि फिर पाकिस्तान...
रिपोर्ट में क्या है?
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में आजादी के बाद से 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी में कमी आई है. मुस्लिम आबादी 9.84% से बढ़कर 14.09% हो गई. ईसाई आबादी की हिस्सेदारी 2.24% से बढ़कर 2.36% हुई है. देश में सिख समुदाय की आबादी 1.24% से बढ़कर 1.85% हो गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में हिंदू आबादी का हिस्सा 1950 और 2015 के बीच 7.82% कम हुआ. आंकड़ों में दावा किया गया है कि यह आबादी 84.68% से घटकर 78.06% हो गई है. दूसरी ओर मुस्लिम आबादी 1950 में 9.84% थी जो साल 2015 में बढ़कर 14.09% हो गई.
केशव प्रसाद मौर्य ने किया बड़ा दावा
रिपोर्ट के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसलिए इस देश में सामान नागरिक संहिता की जरूरत है। जैसे हिंदू एक विवाह करेगा उसी तरह मुस्लिम भी एक विवाह करेगा. यह नहीं कि हम पांच और हमारे 25 के फॉर्मूले से आबादी बढ़े और देश में फिर एक बार पाकिस्तान की मांग हो.
प्रियंका ने क्या कहा?
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने भी पीएम परिषद की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह लोग तो रोज रोज कुछ नया बोलते हैं। अपने आप कोई नया मुद्दा उछाल देते हैं. मीडिया से आग्रह है कि आप लोग जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं.