UP Politics: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. अब समाजवादी पार्टी भी इसमें कूद पड़ी है. बीते दिनों संगीत सोम ने राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल को एक जिले की पार्टी बताया था. हालांकि संगीत सोम के इस बयान का भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री ने विरोध जताया था.
योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन है. उपचुनाव भी हम रालोद के साथ ही लड़ेंगे.
संगीत सोम के बयान पर सपा ने भी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बीजेपी ने RLD का मतलब डेढ़ जिले की पार्टी बताया. जबतक समाजवादी पार्टी के साथ जयंत चौधरी थे यूपी भर के नेता थे. अब RLD की असल औकात बीजेपी हर मंच से बता रही है मंत्री तो बन गये पर राष्ट्रीय लोकदल खत्म हो गया.
Flipkart: डिलीवरी बॉय से iPhone लूटकर की हत्या, शव की तलाश जारी, 2 गिरफ्तार
संगीत सोम का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राष्ट्रीय लोकदल, भारतीय जनता पार्टी से उपचुनाव में कम से कम दो सीटें पाने ही उम्मीद में है. रालोद नेताओं की कोशिश है कि उपचुनाव में उन्हें खैर और मीरापुर सीट दी जाए. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद ने मीरापुर सीट जीती थी. वहीं खैर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने जीत दर्ज की थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रालोद पर संगीत सोम के दिए बयान का सियासी असर क्या होता है.