UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फिर से गठबंधन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सपा अपने गठबंधन के सहयोगियों से बातचीत कर निकाय चुनाव लड़ेगी. इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) भी अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ लड़ने की बात कही थी. यानी कांग्रेस के लिए सपा से गठबंधन के दरवाजे बंद कर दिए थे. लेकिन राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की कुछ तस्वीरें अलग ही कहानी बयां कर रही है.
अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि नगर निकाय चुनाव में सपा अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत कर चुनाव लड़ेगी. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, इसके पहले लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर सपा प्रमुख ने ऐसा ही बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था, "लोकसभा चुनाव के लिए सपा अब किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अपने सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ चुनाव लड़ेगी."
इन मुद्दों पर कांग्रेस का साथ
इसके बात अखिलेश यादव का कांग्रेस के प्रति काफी आक्रामक रुख दिखाई दिया. तब अखिलेश यादव ने अमेठी दौरे पर कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए वहां लोकसभा चुनाव में सपा का उम्मीदवार उतारने का स्पष्ट संकेत दिया था. यानी अभी तक अखिलेश यादव बीजेपी और कांग्रेस जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस का भी विरोध किया है. लेकिन दूसरी ओर सपा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा राम गोपल यादव अगल संदेश दे रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस के ओर संसद में जेपीसी की मांग हो रही है, इसके अलावा राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद बीजेपी के विरोधी कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इसमें सपा भी कांग्रेस का साथ हर वक्त खड़ी नजर आई. सपा सांसद राम गोपाल यादव कांग्रेस के द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में पहुंचे थे. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया. कई मौकों पर राम गोपाल यादव कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ भी देखे गए.