UP News: सपा की पूर्व एमएलसी और उनकी दोनों बेटियों पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
Ayodhya News: सपा की पूर्व MLC और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा एक जमीनी विवाद को सुलझाने गयी थीं. हालांकि दूसरों के जमीनी विवाद में हस्तक्षेप करना सपा नेत्री को महंगा पड़ गया.
UP News: समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा व उनकी दोनों बेटियों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा व उनकी बड़ी बेटी अलका कुशवाहा को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं छोटी बेटी आस्था कुशवाहा का अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मामला थाना कैंट क्षेत्र के बाबा पुरवा कौशलपुरी कॉलोनी में जमीन के विवाद को लेकर हुआ है, यहां पर एक पक्ष ने तीनों मां-बेटियों पर हमला किया था. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सपा की पूर्व MLC और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा एक जमीनी विवाद को सुलझाने गयी थीं. हालांकि दूसरों के जमीनी विवाद में हस्तक्षेप करना सपा नेत्री को महंगा पड़ गया. अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के लाला पुरवा मोहल्ले में जमीनी विवाद को सुलझाने गईं सपा नेत्री से किसी बात को लेकर एक पक्ष की बहस हो गई. इस दौरान मामला काफी बढ़ा तो उनके उपर हमला कर दिया गया, वहीं बीच बचाव में उनकी दोनों बेटियों पर भी लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में सपा नेता लीलावती कुशवाहा और उनकी दोनों बेटियां काफी घायल हो गईं.
वहीं इस हमले को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा-"समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सदस्य, विधानपरिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा तथा उनकी दोनो बेटियों पर किया गया जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय है. अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस कायराने हमले की घोर भर्तस्ना करता हूँ, अभी-अभी दो दिन पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुआ हमला, उसके पूर्व देश की महा. राष्ट्रपति, द्रोपदी मुर्मू जी को भी आदिवासी समाज मे पैदा होने के फलस्वरूप दिल्ली जगन्नाथ मंदिर में जातीय अपमान के कड़वे घूंट पीने पड़े. डबल इंजन की भाजपा सरकार इसे रामराज्य कहेगी या जंगलराज."