सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद चंद्रनाथ सिंह का निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक
समाजवादी पार्टी के पू्र्व सांसद चंद्रनाथ सिंह का निधन हो गया है, पीजीआई में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
नई दिल्ली, एबीपी गंगाः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद चंद्रनाथ सिंह का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. लखनऊ पी.जी.आई में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. चंद्रनाथ सिंह प्रतापगढ़ सदर से विधायक रहे हैं. इसके अलावा वे मछलीशहर से सांसद भी निर्वाचित हुए थे. उनकी गिनती सपा के वरिष्ठ नेताओं में होती थी.
चंद्रनाथ सिंह काफी मिलनसार नेता माने जाते थे. उनकी गिनती मुलायम सिंह के करीबियों में होती थी. चंद्रनाथ सिंह प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. उनके निधन की ख़बर में गृहनगर में शोक की लहर दौड़ गई है.
मछलीशहर से पूर्व सपा सांसद एवं पूर्व विधायक श्री सीएन सिंह जी का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान निधन। अत्यंत दुखद!
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति pic.twitter.com/UJkNDGxSnT — Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 5, 2020
चंद्रनाथ सिंह के निधन पर अखिलेश यादव ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने चंद्रनाथ सिंह के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मछलीशहर से पूर्व सपा सांसद एवं पूर्व विधायक श्री सीएन सिंह जी का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान निधन. अत्यंत दुखद!. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!. विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति."
ये भी पढ़ें
यूपीः शिक्षक दिवस पर बोले सीएम योगी- गुरु ही गोविंद तक पहुंचने का माध्यम
यूपी में कोरोना से 71 और मरीजों की मौत, प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा मामले