बाबा धीरेंद्र शास्त्री के लव जिहाद वाले बयान पर भड़के सपा के पूर्व सांसद, कंगना रनौत को दी ये सलाह
Dhirendra Shastri Love Jihad Statement: सपा नेता डॉ एस टी हसन ने कहा कि यह तो हमारे देश की खूबसूरती है कि जब कोई परेशानी में होता है तो एक दूसरे का हाल पूछा जाता है और मदद की जाती है.
UP News: मध्य प्रदेश में एनसीईआरटी की कक्षा 3 की पर्यावरण पुस्तक पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए कहा कि किताब में हिंदू बेटियों के मन में गंदे विचार भरे जा रहे हैं. उन्होंने सभी किताबों को वापस मंगाकर इस तरह के चैप्टर को हटाने की मांग की है.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर अब पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता डॉ एस टी हसन ने कहा की बाबा बागेश्वर का यह बयान हमारे देश की हिन्दू मुस्लिम एकता को कमजोर करने वाला है बाबाओं को तो इंसानियत की बात करनी चाहिये लेकिन अब ये बाबा हिन्दू मुस्लिम और राजनीति की बात करने लगे हैं. बाबाओं के ऐसे बयानों से देश में अशांति पैदा होगी और देश के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो जायेगा.
सपा नेता ने कहा कि यह तो हमारे देश की खूबसूरती है कि जब कोई परेशानी में होता है तो एक दूसरे का हाल पूछा जाता है और मदद की जाती है. उन्होंने कहा कि रिश्ता सिर्फ पति पत्नी का ही नहीं होता रिश्ता भाई बहन और दोस्ती का भी होता है बहुत सी हिन्दू लड़कियां मुसलमान लड़कों को राखी बांधती हैं. मासूम बच्चों के बारे में इनके दिमाग में ये गंदगी क्यों भरी हुई है. क्या वह लड़की उसमें कह रही है कि आप मुझ से निकाह कर लो या फेरे फिर लो. क्या हर हिन्दू मुसलमान दोस्त निकाह कर लेते हैं या फेरे फिर लेते हैं?
पूर्व सांसद ने कहा कि इन कामों के अलावा क्या दूसरा कोई काम नहीं है हमें तो लोगों की इस मानसिकता पर घिन्न सी आने लगी है. वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने JPC कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को पत्र लिख कर जो सवाल उठाए हैं उस पर सपा नेता ने कहा कि निशिकांत दुबे वही कह रहे हैं जो गिरिराज सिंह कहते हैं हम बुरा नहीं मानते आदत सी बन गई है. ये अपनी सियासत चमकाने के लिए ऐसी बातें करते हैं और हिंदू भाइयों को भड़काने के लिए चिट्ठी लिखी गई है.
उन्होंने कहा कि ये भाजपा के लोग खुद अंतरराष्ट्रीय साजिश के शिकार हैं ये देश में हिन्दू मुस्लिमों के बीच नफरतें बोते हैं देश में रहने वालों को आपस में बांटने का काम ये लोग करते हैं. जिस से देश कमजोर हो जाएं और सुपर पॉवर न बन सके ये भाजपा वाले उसी साजिश का हिस्सा बने हुए हैं. उन्हें एहसास नहीं है कि वह हिंदुस्तान को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं. चुनाव आने पर ये देश में कहने लगते हैं कि हिन्दू खतरे में हैं. पढ़ी लिखी सोसाइटी में और एक सभ्य सोसाइटी में इन बातों की जगह नहीं है.
कंगना को किसी मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए
इसके साथ ही पूर्व सपा सांसद ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी कि सांसद हैं कंगना रनौत के रद्द कृषि कानून दोबारा लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को किसी मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिये. मैं खुद डॉक्टर हूँ और आदमी की मेंटल स्ट्रेस को समझता हूं उनको साइकेट्रिस्ट को दिखाना चाहिए वह कभी सलमान खान आमिर खान और शाहरुख खान को भी नहीं पहचानती हैं. पूरी दुनिया उनको जानती है हिन्दुस्तान में तो कम से कम सब जानते ही हैं.
कंगना के बयान से बीजेपी को नुकसान- डॉ एस टी हसन
सपा नेता डॉ एस टी हसन ने कहा कि कंगना रनौत रद्द कृषि कानूनों को दोबारा लाने की मांग कर के भाजपा को नुकसान पहुंचा रही हैं अब हरियाणा की जनता कैसे भाजपा को वोट दे दे जिस पार्टी के नेता किसनो के खिलाफ बिल लाने की बात करते हैं. कंगना के इस बयान से भाजपा को नुकसान होगा.
नरेश चिकन कॉर्नर पर बन रही थी थूक वाली रोटी, वीडियो सामने आते ही पुलिस ने लिया ये एक्शन