UP Politics: सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को अखिलेश यादव ने जाति से जोड़ दिया, जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं इस मामले पर अब समाजपार्टी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन ने यूपी में हो रहे एनकाउंटर को धर्म से जोड़ दिया है. उन्होंने यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है कि यूपी में जाति ही नहीं बल्कि धर्म देख कर भी एनकाउंटर किये जा रहे हैं और सबसे अधिक मुसलमानों के एनकाउंटर किये गए हैं. 


पूर्व सांसद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि यूपी में धर्म और जाति देख कर मुस्लिमों और यादवों के एनकाउंटर खास तौर पर किये जा रहे हैं और सबसे अधिक मुस्लिमों के एनकाउंटर हुए हैं और मुसलमानों की तो बहुत अधिक मॉब लॉन्चिंग भी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तो हद ये हो गयी है कि एक हिन्दू को भी मुसलमान समझ कर मार डाला गया एक खास इलाके में जैसे भेड़िये आदमखोर हो गए हैं उसी तरह कुछ लोग इंसानों के भेष में भी आदमखोर हो गए हैं. 


'धर्म और जाति देखकर हो रहे एनकाउंटर'
एसटी हसन ने कहा कि- इन सबकी जगह सलाखों के पीछे हैं. अगर आदमखोर हाथ नहीं आते हैं तो फिर इन्हें मारना ही बेहतर होता है. सपा नेता ने कहा कि यूपी में एक खास पैटर्न पर टांग में ही गोली मार कर एनकाउंटर किये जा रहे हैं. उन्होंने मांग कि की जितने भी एनकाउंटर और मॉब लॉन्चिंग की घटनाएं हुई हैं उन सबकी जांच किसी सिटिंग जज से कराई जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सुल्तानपुर वाले को दो दिन पहले पकड़ लिया था और बाद में उसे गोली मार दी गयी. ऐसे एनकाउंटर नहीं होता है. 


सपा नेता ने कहा कि कश्मीर में सेना जो आतंकवादियों के एनकाउंटर कर रही है वह असली एनकाउंटर होता है. लेकिन, यहां तो फर्जी एनकाउंटर की घटनाएं ज़्यादा हैं. सपा नेता ने कहा कि हमारे देश में राजनीति इतने निचले स्तर पर आ गयी है कि हम अपने धर्म और जाति का सहारा लेकर अपनी राजनीति कर रहे हैं कोई पार्टी इस से अछूती नहीं है. जबकि विकसित देशों में मुद्दे ऐसे होते हैं जैसे अमेरिका में चुनाव में मुख्य मुद्दा जलवायु परिवर्तन का है. हम देश को 500 साल पीछे ले जाते हैं कि पहले क्या हुआ था और अब क्या हो रहा है हम आगे की क्यों नहीं सोचते और दुनिया के विकसित देशों से कदम से कदम मिला कर आगे बढ़े. 


योगी के मंत्री बोले- 10 साल से नहीं हुआ कोई आतंकी हमला, पुलवामा को बताया पहले की बात