UP Politics: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के मुरीद थे मुलायम सिंह यादव, लिया था ये बड़ा फैसला
Bharat Ratna: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के फैसले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा के सामने नेताजी ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी.
![UP Politics: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के मुरीद थे मुलायम सिंह यादव, लिया था ये बड़ा फैसला Samajwadi Party Founder Mulayam Singh Yadav fan of Chaudhary Charan Singh statue was installed UP Politics: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के मुरीद थे मुलायम सिंह यादव, लिया था ये बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/eeb515c0f65f610fb5fb654861943e621707468722652899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है. इस फैसले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
सपा प्रमुख ने कहा, 'मैं सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं. चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेताजी ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी. हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला.' उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने थी. जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है. मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'
जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते और आरएलडी नेता जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. जयंत चौधरी ने बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह भारत रत्न देने के सरकार के फैसले पर खुशी जताई है. जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल जीत लिया'.
वहीं कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा का शुक्रवार को स्वागत किया. इस बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसका (घोषणा) स्वागत करती हूं. क्यों नहीं?’’
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. इस बार पांच हस्तियों को ये सम्मान दिया जाएगा. पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के नाम का एलान पहले ही हो चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)