मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी, रूटीन चेकअप के लिए आए थे SGPGI
सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मुलायम सिंह यादव को संजय गांधी पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा मैनपुरी से गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था। एसजीपीजीआइ में उनकी इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम (Electro Encephalo Gram) की जांच हुई। फिलहाल उन्हें जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी से दी गई है।
रूटीन चेकअप के लिए आए थे मुलायम
इससे पहले सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर मुलायम सिंह यादव को संजय गांधी पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। एसजीपीजीआइ के गैस्ट्रो व न्यूरो विभाग के डॉक्टरों ने मुलायम सिंह का चेकअप किया। संजय गांधी पीजीआई प्रशासन की तरफ से इसे रूटीन चेकअप बताया गया है।
मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी
मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। वहां पर 23 अप्रैल को मतदान था। मुलायम सिंह यादव 23 अप्रैल को इटावा के सैफई में मतदान करने गए थे। इटावा का सैफई मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है। 19 अप्रैल को मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के समर्थन में गठबंधन की चुनावी सभा आयोजित की गई थी। जिसमें मुलायम सिंह यादव के साथ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश भी मौजूद थे।